Breaking News

46 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, एजेंसी पर एफआईआर

46 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, एजेंसी पर एफआईआर

अवैध भंडारण का खुलासा, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई


गुना। आम जनता को घरेलू गैस सिलेंडरों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने और उनके व्यावसायिक दुरुपयोग पर सख्त रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मेसर्स सतगुरु भारत गैस एजेंसी, खैराड़ (मधुसूदनगढ़) के खिलाफ गंभीर अनियमितता सामने आई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों आशीष चतुर्वेदी, इन्दु शर्मा, खुशबू शुक्ला एवं शिवराम सिंह कुशवाह द्वारा की गई जांच में पाया गया कि एजेंसी द्वारा गुना नगर क्षेत्र में बिना वैध कागजात के घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध संग्रह किया जा रहा था।

जांच दल ने मौके से कुल 46 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। यह सिलेंडर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित थे, जिनका दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गैस एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी या अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं