Breaking News

गुना में भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार तय

गुना में भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार तय


अतिक्रमण हटाकर विकास को रफ्तार देने का बड़ा प्लान

कलेक्टर देंगे सभी एसडीएम, तहसीलदारों और सीएमओ को सख्त निर्देश



गुना। जिले में वर्षों से विकास की राह में रोड़ा बने अतिक्रमण और भूमाफियाओं पर अब प्रशासन का बुलडोजर चलने की तैयारी है। कलेक्टर किशोर कन्याल ने स्पष्ट किया है कि आगामी सप्ताहों में गुना जिले में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत भूमाफियाओं पर प्रभावी और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


कलेक्टर ने बताया कि विकास को गति देने के उद्देश्य से जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं नगर पालिका सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त भूमि से सड़क, आवास, जन सुविधाओं और अन्य विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले दिनों में जिलेभर में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं