शिवांगी पब्लिक स्कूल में बच्चों के चरित्र निर्माण एवं उज्जवल भविष्य बनाने का दिया संदेश
शिवांगी पब्लिक स्कूल में बच्चों के चरित्र निर्माण एवं उज्जवल भविष्य बनाने का दिया संदेश
गुना । मानव उत्थान सेवा समिति शाखा गुना द्वारा शिवांगी पब्लिक स्कूल गुना में सद्गुरु देव श्री सतपाल जी महाराज के शिष्य महात्मा वर्धमाना नंद जी ने बच्चों में सदगुण सदाचार पैदा करने वाले आध्यात्मिक विचारों की प्रेरणा दी बच्चों में सद्गुण पैदा होने से एक अच्छे समाज की रचना होगी महात्मा जी ने पुराने समय की विद्या में माता-पिता गुरुजनों एवं बड़ों की चरण छूकर आशीर्वाद लेना तथा कान पकड़ने का रहस्य भी समझाया की कान पकड़ने से हमारा मस्तिष्क क्रियाशील होता है जिससे हम दोबारा गलती ना करें क्योंकि गुरु और शिष्य में दंड की प्रक्रिया नहीं होती प्रेम ही प्रेम होता है हम जीवन में डिप्रेशन और तनाव से कैसे दूर हो एवं एकाग्रता से हमारे जीवन का हर काम सफल होता है इसके बारे में भी समझाया एकाग्रता हर कार्य को सफलता से करने की कुंजी है स्कूल के प्राचार्य के साथ वहां के सभी स्टाफ एवं बच्चों ने बड़े ध्यान से महात्मा जी के विचारों को सुना प्रधानाचार्य ने महात्मा जी के विचारों को बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु श्रेष्ठतम बताया इसी से अच्छे मानव समाज का निर्माण हो सकता है महात्मा जी के साथ समिति के जिला प्रधान बृजेश धाकड़ जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण ओझा एवं जिला सचिव प्रमोद रघुवंशी भी साथ रहे रघुवंशी जी ने मानव धर्म मंदिर विंध्याचल कॉलोनी में प्रत्येक रविवार 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होने वाले सत्संग में आने के लिए प्रेरित किया ।




कोई टिप्पणी नहीं