Breaking News

राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर गुना डाक संभाग का पेंशनर मिलन एवं सम्मान समारोह

राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर गुना डाक संभाग का पेंशनर मिलन एवं सम्मान समारोह



गुना। राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर को गुना डाक संभाग द्वारा प्रधान डाकघर गुना में पेंशनर मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अधीक्षक डाकघर ओ.पी. चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के पेंशनधारकों को सम्मानित किया गया।


अधीक्षक डाकघर ओ.पी. चतुर्वेदी ने बताया कि यह आयोजन डाक विभाग की व्यवसाय विकास योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य विभाग के अनुभवी पेंशनरों के अनुभव का लाभ लेते हुए विभागीय योजनाओं को और सशक्त बनाना है।


कार्यक्रम में गुना डाकघर के सबसे वरिष्ठ पेंशनर एस.आर. पुणतांबेकर का शाल एवं श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया। साथ ही डाक जीवन बीमा एवं अन्य व्यवसायिक योजनाओं में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पेंशनरों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। पेंशनरों को विभाग की नवीन योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया गया।


कार्यक्रम का स्वागत भाषण कु. प्राची त्रिवेदी, शिकायत निरीक्षक गुना ने दिया। मंच पर वरिष्ठ पेंशनर एस.आर. पुणतांबेकर, पेंशन यूनियन अध्यक्ष विनोद प्रजापति, महिला पेंशनर श्रीमती अनुरागिनी शर्मा तथा ए.के. जैन (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक) उपस्थित रहे।


उप संभागीय प्रमुख राहुल जैन एवं गुंजन शर्मा ने अपने संबोधन में डाक विभाग की उपयोगिता, सेवा-निष्ठा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। महिला पेंशनर श्रीमती अनुरागिनी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर आर.के. सोनी ने पेंशनरों से नित्य नवीन घटनाक्रम से स्वयं को अपडेट रखने का आह्वान किया और इस अभिनव पहल की सराहना की। वहीं पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एल.एन. बुनकर ने डाक विभाग के जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपनी ग़ज़ल एवं गीतों से कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।


अधीक्षक डाकघर ओ.पी. चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में पेंशनरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही डाकघर बचत बैंक, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, एमआईएस, पीपीएफ सहित अन्य योजनाओं में पेंशनरों की सक्रिय भागीदारी का प्रस्ताव रखा।


कार्यक्रम में गुना, अशोकनगर एवं सुदूर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे। इसी अवसर पर डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डायरेक्ट एजेंट आर.के. सोनी, ट्रेजरार एम.एस. तोमर, डाक सहायक श्रीमती हिमांशी जैन, कु. दिशा जैन एवं डाक सेवक को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का संचालन कु. राजनंदिनी श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन एस.एस. साहू, पोस्टमास्टर गुना ने किया। आयोजन में सचिन तिवारी, शिवकुमार रघुवंशी, गजेंद्र टांडेल, कु. मनु शर्मा, ओ.पी. श्रोत्रिय, शुभम रघुवंशी, अर्पित श्रीवास्तव, संजय लोधी सहित अनेक कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं