मां श्री सुवर्चला सिद्ध गौ शाला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन, एवं युवा लेखक की पुस्तक का हुआ विमोचन ।
मां श्री सुवर्चला सिद्ध गौ शाला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन, एवं युवा लेखक की पुस्तक का हुआ विमोचन ।
गुना । मां श्री सुवर्चला सिद्ध गौ शाला परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सुप्रसिद्ध कथावाचक संत श्री श्री 108 रघुवीर दास वेदांती जी अयोध्या द्वारा विधिवत श्रद्धापूर्वक समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण भक्ति रसमय सराबोर हो गया। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, धर्म, कर्म और भक्ति का सुंदर वर्णन किया गया। कथा वाचक ने जीवन में सत्य, प्रेम और सदाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी शुभ अवसर पर युवा लेखक इंजीनियर संजय कुमार प्रजापति ‘अक्षय रुद्र’ द्वारा लिखित 4 पुस्तकों (कर्म गीता, काली गीता, जवानी और बीस साल बाद, हंड्रेड थोट्स ऑफ अक्षयरुद्र) का भव्य विमोचन भी किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विद्वानों ने लेखक के प्रयास की सराहना करते हुए इसे साहित्य जगत के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के अंत में गौशाला संचालक श्री विवेक जी महाराज, भगवंत दयाल बड़ोनिया, सतीश शिवहरे, जितेन्द्र भैया, हरिओम प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद सुमन, दिलीप सारडे, डाॅ. राकेश किरार, प्रशांत दुबे, निरपत कुशवाह सहित अनेक श्रद्धालु साहित्यप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, कथावाचक एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया एवं कन्याभोज तथा भंडारा प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




कोई टिप्पणी नहीं