प्रताप छात्रावास मैदान में लगने वाले मेले को लेकर ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रताप छात्रावास मैदान में लगने वाले मेले को लेकर ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गुना। प्रताप छात्रावास मैदान में शीघ्र ही लगने जा रहे मेले को लेकर ग्राहक पंचायत गुना इकाई ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर जिले एवं प्रदेश से बाहर के व्यक्तियों द्वारा गर्म कपड़ों की दुकानें लगाई जा रही हैं, जिनमें ग्राहकों को बिना बिल सामान बेचा जा रहा है। ग्राहक पंचायत ने मांग की कि सभी दुकानदारों को नियमानुसार बिल जारी करने के लिए बाध्य किया जाए।
ग्राहक पंचायत ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि प्रताप छात्रावास मैदान में ग्राहकों से अवैधानिक रूप से प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इस बार इस तरह की अवैधानिक वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर मुद्दे उठाए गए। ज्ञापन में कहा गया कि देशभर में इस समय अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या तत्वों के खिलाफ अभियान चल रहा है। हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को देखते हुए नगर में लगने वाली अस्थायी दुकानों और मेले में आने वाले बाहरी दुकानदारों की सुरक्षा जांच की जाए तथा उनके पहचान पत्रों की सूची दुकानों के बाहर चस्पा कराई जाए, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हो सके।
ग्राहक पंचायत ने यह भी याद दिलाया कि इसी विषय पर 26 नवंबर 2024 को भी ज्ञापन दिया गया था, जिसके बाद अपर कलेक्टर और सीएमओ गुना की दो सदस्यीय समिति गठित की गई थी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष रंजन यादव, जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला सचिव विट्ठल अहिरवार, नगर अध्यक्ष प्रशांत पाराशर, जिला प्रचारक अनिल नामदेव, मीडिया प्रभारी राकेश लोधा कंचनपुरा तथा कार्यकारिणी सदस्य राजू धाकड़, सोनू बैरागी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं