थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद
थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद
गुना पुलिस ने लौटाई परिवारों की मुस्कान — एक को राजस्थान के सीकर, दूसरी को गुजरात के मोरबी से किया दस्तयाब
गुना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर 01 से 30 नवम्बर 2025 तक संचालित “विशेष ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत गुना पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस ने लापता दो नाबालिग बालिकाओं को अलग-अलग राज्यों से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिससे परिवारों के चेहरों पर फिर लौटी मुस्कान।
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा डीएसपी मुख्यालय एवं प्रभारी एसडीओपी जमीलउद्दीन सिद्दिकी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।
दिनांक 21 फरवरी 2025 को एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट मधुसूदनगढ़ थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 31/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार 23 अगस्त 2025 को 13 वर्षीय एक अन्य बालिका के गुमशुदा होने पर अपराध क्रमांक 141/25 पंजीबद्ध हुआ।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत सक्रिय जांच और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि पहली बालिका राजस्थान के सीकर, जबकि दूसरी गुजरात के मोरबी में है।
इस पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें रवाना की गईं, जिन्होंने सतर्कता व सूझबूझ से कार्यवाही कर दोनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कर गुना लाया।
दोनों नाबालिगों को विधिवत कार्यवाही के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ समिति अध्यक्ष श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक अंजली गुप्ता, सउनि अजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार, प्रधान आरक्षक पप्पू चिढ़ार, आरक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक देवी सिंह, महिला आरक्षक हेमा चंदेल, तथा साइबर सेल के आरक्षक कुलदीप यादव एवं आरक्षक भूपेंद्र खटीक का विशेष योगदान रहा।
इस सफलता ने गुना पुलिस के प्रति जनविश्वास को और सशक्त किया है तथा ऑपरेशन मुस्कान को नया आयाम प्रदान किया है।




कोई टिप्पणी नहीं