Breaking News

गणेशपुरा किसान हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

गणेशपुरा किसान हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एसडीएम बने जांच अधिकारी — 09 आरोपी गिरफ्तार



गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में 26 अक्टूबर को हुए विवाद में किसान रामस्वरूप नागर की मौत के मामले में अब मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने यह जांच भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 196 के तहत कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) गुना को जांच अधिकारी नियुक्त किया है, जो घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर 30 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


घटना और आरोपियों पर कार्रवाई


ग्राम गणेशपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक पक्ष के लोगों ने रामस्वरूप नागर, तनीषा नागर, कृष्णा बाई नागर (ग्राम गणेशपुरा) एवं राजेन्द्र नागर (ग्राम पंचलावड़ा, जिला बारां, राजस्थान) पर गंभीर हमला किया था।

इस दौरान घायल रामस्वरूप नागर (40 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।


इस मामले में फरियादी राजेन्द्र नागर की रिपोर्ट पर फतेहगढ़ थाने में 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 296, 351(3), 115(2), 126(2), 324(2), 118(1), 191(2), 191(3), 190 एवं बाद में 103(1) (हत्या)* का प्रकरण दर्ज किया गया।


तीन दिन में 09 आरोपी गिरफ्त में


पुलिस की टीमों ने घटना के बाद से गुना, श्योपुर, शिवपुरी, राजगढ़ (म.प्र.) तथा बारां, कोटा (राजस्थान) सहित संभावित स्थानों पर सघन दबिशें दीं।


तीन दिनों के भीतर पुलिस ने 09 आरोपियों —


1. महेन्द्र पुत्र रामनारायण नागर (40)


2. हुकुम पुत्र रामनारायण नागर (45)


3. जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नागर (35)


4. नीतेश पुत्र महेन्द्र नागर (19)


5. लोकेश पुत्र कन्हैयालाल नागर (36)


6. नवीन पुत्र कन्हैयालाल नागर (31)


7. हरीश पुत्र कन्हैयालाल नागर (27)


8. कन्हैयालाल पुत्र शंकरलाल नागर (56)


9. प्रिंस पुत्र राधेश्याम नागर (23)



को गिरफ्तार कर लिया है।



फरार आरोपियों की तलाश जारी


पुलिस टीमों को अब फरार चार महिला आरोपियों सहित शेष पाँच आरोपियों की तलाश है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं