पोषण वाटिका लगाएंगे युवा
पोषण वाटिका लगाएंगे युवा
गुना- विकास संवाद संस्था द्वारा बमोरी जनपद के 25 गांव में कुपोषण को खत्म करने के संकल्प के साथ पोषण वाटिका तैयार किए जाने हेतु युवा एवं किसान समूह के प्रतिनिधियों को पोषण वाटिका बीज प्रदान किए गए. इस दौरान दिनेश चंदेल सहायक संचालक महिला बाल विकास, विकास संवाद से परियोजना समन्वयक मंगेश सोनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अग्रवाल सहित युवा किसान उपस्थित रहे.
श्री चंदेल ने सहरिया समुदाय से जुड़े परिवारों मे हरी ताजा सब्जियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दस्तक परियोजना द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए भोजन मे खाद्य विविधता अपनाने की सलाह दी. उन्होने कहा कि ऐसे छोटे प्रयास से कुपोषण में कमी लायी जा सकती है. पोषण माह अभियान के तहत लोगों को किचन गार्डन के लाभों के बारे में भी अवगत कराया गया।
जिला संयोजक जनजातीय कार्यविभाग बी. सिसोदिया ने बताया कि सहरिया बस्तियों में घरों के आसपास जगह रहती या खेतों में फसल के साथ साथ फलदार पौधे लगाकर एवं सब्जियाँ लगाकर अपने परिवार को पोषण युक्त भोजन एवं फल प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अतिरिक्त सोर्स ऑफ़ इनकम बनाकर का साधन भी बनाया जा सकता है।
एवं उन्होंने बताया कि ये कार्य एनजीओ के माध्यम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं