Breaking News

गणेशोत्सव भारतीय सामाजिक एकता का प्रतीक - कैलाश मंथन

ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव का अनंत चौदस पर समापन

विराट हिउस ने किया ने किया विमानों का भव्य स्वागत*

गणेशोत्सव भारतीय सामाजिक एकता का प्रतीक - कैलाश मंथन


गुना। दस दिवसीय  गणेशोत्सव की भव्य पूर्णाहुति अनन्त चौदस पर होगी। विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक शहर एवं जिले में स्थापित सभी मिट्टी की श्रीगणेश प्रतिमाएं अनंत चौदस के दिन विसर्जित कर दी जाएंगी।डोल ग्यारस पर निकाले गए विशाल चल समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन पर स्वागत समिति के संयोजक एवं विराट हिन्दू उत्सव समिति, चिंतन मंच के संचालक कैलाश मंथन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि वर्तमान समय में सर्व धर्मों, समाजों एवं संगठनों में राष्ट्रीय एकता की महत्ती आवश्यकता है। सभी समाजों के बड़े पर्व, उत्सवों के अवसर पर इस एकता के दर्शन होते हैं। अंचल एवं शहर में हुए गणेशोत्सव के निर्विध्न संपन्न होने पर विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सभी कार्यकर्ताओं एवं मीडियाकर्मियों को धन्यवाद, सम्मान पत्र प्रेषित कर सहयोग के लिए आभार माना।

विराट हिउस  चिंतन मंच एवं श्री हनुमान टेकरी ट्रस्ट के तहत श्रीगणेश विमानों का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की टीम ने श्री गणपति के एक सैकड़ा विमानों, अखाड़ों, समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों को श्रीगणेश सम्मान पत्र, श्रीफल देकर सम्मानित किया।  हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने सभी का सम्मान कर डोल ग्यारस  ,अनन्त चौदस गणेशोत्सव महोत्सव को सामाजिक एवं धार्मिक एकता का प्रमुख पर्व बताया। जिला मुख्यालय पर हिउस के तहत सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भाव, एकता एवं शांति का संदेश दिया गया। प्रमुख कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर विराट हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश मंथन, हनुमान टेकरी ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल, चिरोंजी लाल प्रजापति ,गुलशन जुनेजा ओमप्रकाश बरोनिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा हरी विजय वर्गीय  सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विशाल मंच से विमानों की सेवा पूजा अर्चना की । तेज बारिश के बावजूद दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा समारोह रात्रि 11:00 बजे तक चला। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर विराट हिंदू उत्सव समिति प्रमुख कैलाश मंथन में जनता जनार्दन एवं प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रशासन की लापरवाही से हुई डूबने से मौंतें

विराट हिउस ने दीश्रद्धांजलि

बार-बार चेतावनी के बावजूद भी नहीं चेता प्रशासन-कैलाश मंथन

 विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक  प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबकर हुई युवकों की मौतों से प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व चेतावनी के बावजूद भी नदियों पर कुशल गोताखोरों का तैनात न किया जाना प्रशासन की लापरवाही प्रदर्शित करता है। इस दौरान हिउस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक युवक को श्रद्धांजलि दी।

हिन्दू उत्सव समिति के संयोजक कैलाश मंथन ने बताया कि बीते सालों में पार्वती, सिंध, सिंगवासा तालाब, क्रेशर के गड्डों एवं अन्य स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था न रहने से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते साल पिपरौदा की क्रेशर खदान पर पानी में डूबकर 7 बच्चों के मरने के बाद भी गड्डों का भराव करवाने में प्रशासन नाकाम रहा है। इन स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर देते हैं। अनंत चौदस गणेश उत्सव एवं नवरात्रि नवमी को सभी जल स्त्रोतों पर विशेष गोताखोर एवं सुरक्षा दस्ते तैनात किए जाने की बार-बार मांग के बावजूद प्रशासन लापरवाह बना रहा और कई युवक एवं बच्चे अकाल मौत के शिकार हो गए। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक अंचल में बहने वाली पार्वती, सिंध, चौपेट, कालीसिंध सहित अन्य नदियों एवं बाधों  पर निगरानी चौकियां बनाने की मांग हिउस द्वारा की जाती रही है। सभी स्थानों पर पर्याप्त विद्युत रोशनी, साफ-सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि गणेश उत्सव ,दुर्गा नवमी एवं दशमी को ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु गहरे जल स्त्रोतों पर प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं