गुना में सजेगा 21 फुट ऊंची मां बड़ी महाकाली का भव्य दरबार
गुना में सजेगा 21 फुट ऊंची मां बड़ी महाकाली का भव्य दरबार
लगातार 11वें वर्ष लगेगी सद्भावना झांकी, अनंत चतुर्थी पर झंडा चढ़ाकर हुई शुरुआत
गुना-मां बिजासन दरबार सद्भावना झांकी समिति इस वर्ष अनंत चतुर्थी पर गुना की अब तक की सबसे बड़ी 21 फुट ऊंची मां बड़ी महाकाली की प्रतिमा स्थापित करने जा रही है। श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण का प्रतीक यह आयोजन लगातार 11वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। सोमवार को समिति की बैठक में तैयारियों की रूपरेखा तय की गई और इसके बाद जयस्तंभ चौराहे स्थित झांकी स्थल पर मां बड़ी महाकाली का झंडा चढ़ाया गया।
11 वर्षों से आस्था का केंद्र
समिति के अध्यक्ष तरुण मालवीय ने बताया कि मां बड़ी महाकाली की झांकी पिछले 11 वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है। इस बार 21 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, जो अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। 20 सितंबर को शाम 4 बजे प्रतिमा की भव्य अगवानी की जाएगी। शोभायात्रा कैंट रोड हीराबाग से शुरू होकर हनुमान चौराहा होते हुए जयस्तंभ चौराहा पहुंचेगी। यहीं मां काली की झांकी सजाई जाएगी।
बैठक में बनी तैयारियों की योजना
झांकी समिति के संरक्षक सुनील मालवीय की अध्यक्षता में मथुरानगर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने मां काली की झांकी की तैयारियों पर चर्चा की। इसके बाद सभी सदस्य जयस्तंभ चौराहे पहुंचे और झंडा चढ़ाकर आयोजन की शुरुआत की। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार झांकी को विशेष आकर्षक स्वरूप दिया जाएगाl
रंग-बिरंगी रोशनी और भव्य सजावट
समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि मां के दरबार को विशेष लाइटिंग और सजावट से सजाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिससे श्रद्धालु देर रात तक मां के दरबार में दर्शन कर सकेंगे। आयोजन समिति का दावा है कि 21 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ झांकी इस बार और भी भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप लेगी।
पदाधिकारी और सदस्य रहे मौजूद
झंडा चढ़ाने और मीटिंग के दौरान बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इनमें संरक्षक सुनील मालवीय, अध्यक्ष तरुण मालवीय, व्यवस्थापक पवन जैन, बंटी, रवि मालवीय, नीरज विलरवान, राहुल धौलपुरिया, यशवंत तेजस्वी, राजीव मालवीय, श्रीकांत मालवीय, दुष्यंत मालवीय, शुभम मालवीय, सूरज विलरवान, मुकुल मालवीय, साहिल मालवीय, धनराज विलरवान, अमन लोहट, सफल करण मालवीय, विमल मालवीय, लखन मालवीय, जयदीप मालवीय, भोला, यश धौलपुरिया, अमन मालवीय, अभी बाल्मिक, आदित्य जाटव, सौरभ मालवीय, उदित मालवीय, उदय मालवीय, कृष्ण मालवीय, कबीर मालवीय, वरुण मालवीय, धनंजय मालवीय, शिवा विलरवान, मोंटी मालवीय, रोहित मालवीय, छोटू खरे, यश मालवीय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं में उत्साह
21 फुट ऊंची मां बड़ी महाकाली की झांकी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहरवासी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं। समिति का कहना है कि मां बड़ी महाकाली की यह झांकी गुना की आस्था और एकता का प्रतीक बनेगी।




कोई टिप्पणी नहीं