Breaking News

सेठ कैलाश चंद जैन के निधन पर जैन समाज ने कि शोक संवेदना व्यक्त

सेठ कैलाश चंद जैन के निधन पर जैन समाज ने कि शोक संवेदना व्यक्त


आरोन -एल के किराना मर्चेंट के प्रसिद्ध व्यवसाई सेठ राजेश कुमार जैन के पूजनीय पिताश्री कैलाश चंद जैन के निधन पर किराना व्यापारी संगठन एवं जैन समाज के लोगों ने एल के परिवारके प्रति शोक संवेदना व्यक्त कि है 

कैलाश चंद जैन की उम्र लगभग 84 वर्ष थी वे अपने पीछे तीन पुत्र चार पुत्रियां से भरा पूरा परिवार छोड़ गए है

सेठ कैलाश चंद के निधन पर शोक व्यक्त करनेवालों में जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन डोडिया, मिंटू लाल जैन, देशराज जैन कलसिया, राजीव जैन कiशल जिनेंद्र गोयल, संजय जैन कचू, मुनेश जैन , महेंद्र जैन कlशल, पूर्व नlपl अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव सोनी जयकुमार जैन, डॉ एस सी गोयल, अमित जैन तहसीलदार, समाजसेवी पत्रकार रुस्तम खान, सोनू जैन, गोलू जैन झंडा, प्रदीप जैनसुंखेर, मोनू जैन भाई जी, प्रदीप सोनेरा, पंकज जैन , आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की है

कोई टिप्पणी नहीं