Breaking News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गुना पहुंचे जीतू पटवारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गुना पहुंचे जीतू पटवारी

 मुआवजा नहीं मिला तो दी चक्काजाम की चेतावनी


गुना - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, बमोरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के साथ गुना शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। न्यू सिटी कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में पीड़ितों से मिलते हुए पटवारी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पटवारी ने कहा कि यदि 8 दिनों में मुआवजा नहीं मिला तो वह खुद गुना आकर अब तक का सबसे बड़ा चक्काजाम करेंगे। उन्होंने गोपालपुरा बांध से बिना चेतावनी पानी छोड़ने को प्रशासनिक विफलता बताया और मुख्यमंत्री से सही सर्वे व मुआवजा दिलाने की मांग की।

इस दौरान जयवर्धन सिंह ने भी कहा कि क्षेत्र में भारी तबाही हुई है लेकिन न सांसद आए, न ही विधायक। सिंधिया पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि वह सड़कों पर आने की बात करते हैं, अब जनता की तकलीफ भी देखें। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह इस मुद्दे को राजनीति नहीं, जनसेवा के रूप में ले रही है।

कोई टिप्पणी नहीं