दुकानदार ने बेसहारा गाय को दिया खाने का सामान
दुकानदार ने बेसहारा गाय को दिया खाने का सामान
गुना- पानी अधिक बरसने के कारण श्री राम कॉलोनी निवासी संजय तोमर जो किराना दुकान चलाते हैं। उनके दुकान के अंदर पानी भर जाने के कारण सामान पानी में भीग गया था। इस कारण संजय तोमर ने भीगा हुआ पूरा सामान बेसहारा गाय को खाने के लिए दे दिया गुना के गो सेवकों को। जिसमें आटा 3 कुंटल, चावल 2 कुंटल, पोहा तीन कुंटल, 3 कुंटल तुअर की दाल, 100 पैकेट नमकीन के। गो सेवकों ने बेसहारा गाय को नानाखेड़ी मंडी एवं गौशाला में जाकर खिलाया। इस मौके पर गो सेवा टीम मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गो सेवक अजय पंत बांसखेड़ी, रामसिंह रजक, मोनू ओझा, अमन धाकड़, महेश साहू, धर्मेंद्र कुशवाह, संटू, कपिल, एवं सभी गो सेवक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं