डाक समुदाय विकास कार्यक्रम का आयोजन – खेजरा शाखा डाकघर में हुआ आयोजन
डाक चौपाल- खेजरा बीओ , गुना
डाक समुदाय विकास कार्यक्रम का आयोजन – खेजरा शाखा डाकघर में हुआ आयोजन
गुना-दिनांक 02 अगस्त 2025, शनिवार को ओपी चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना के मुख्य आतिथ्य एवं खजरा ग्राम के सरपंच राजपाल यादव की अध्यक्षता में तथा निरीक्षक , गुना मध्य के नेतृत्व में एवं प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा गुना श्री चंद्रकांत महाले एवं सिस्टम मैनेजर गुना श्री सचिन तिवारी , की उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खेजरा, जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ता की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।*
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओपी चतुर्वेदी द्वारा "बेटी है तो कल है, यही संदेश अपनाएं,
सुकन्या खाते में निवेश कर बेटी का उज्ज्वल भविष्य बनाएं।" का नारा देते हुए ग्राम खेजरा के समस्त ग्रामवासियों को परिमंडल कार्यालय भोपाल द्वारा संचालित सुकन्या रक्षा अभियान अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डाक निरीक्षक श्री राहुल जैन द्वारा डाक चौपाल की प्रासंगिकता , PLI & RPLI की विस्तृत जानकारी ग्रामीण जनमानस को दी।
कार्यक्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड ( GAG) , IPPB प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट, IPPB मोबाइल बैंकिंग एप से पोस्ट ऑफिस की विभिन्न सेवाओं का उपयोग जैसी सेवाओं के बारे में ग्रामवासियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिस्टम मैनेजर सचिन तिवारी ने कहा कि बेटी को आर्थिक रूप से शशक्त बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता डाकघर में आवश्यक रूप से खुलवाएं, इस खाते में ब्याज दर बाकी सभी खातों से ज्यादा रहती हैं, बेटियों की पढ़ाई या उनके वैवाहिक आयोजन में उक्त रकम बेटियों के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच श्री राजपाल यादव ने भी ग्रामवासियों से डाकघर की योजनाएं का लाभ लेने की अपील की साथ ही डाकघर को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान खेजरा शाखा डाकपाल कु. लक्की जैन, सहायक शाखा डाकपाल कु. प्रियंका शाक्य एवं पगारा शाखा डाकपाल रविंद्र रघुवंशी , सहायक शाखा डाकपाल अमित राठौर, मावन शाखा डाकपाल कु रूपाली श्रीवास्तव हरिपुर शाखा डाकपाल रामू अहिरवार मेल ओवरसियर सुरेश परिहार, तुलाराम बरेला तथा खेजरा ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं