Breaking News

राजस्थान से चांचौड़ा ला रहे थे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने दबोचा

राजस्थान से चांचौड़ा ला रहे थे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने दबोचा

दो तस्कर गिरफ्तार, 17 पेटी अंग्रेजी शराब और ऑटो रिक्शा जब्त


गुना  -जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही गुना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चांचौड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ला रहे दो तस्करों को ऑटो सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 पेटी राजस्थानी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत 4 लाख 15 हजार 280 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन, एएवपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी चांचौड़ा मनोज कुमार झा के पर्यवेक्षण में की गई। चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 08-7532 में दो व्यक्ति राजस्थान से अंग्रेजी शराब की पेटियां भरकर ऊमरथाना के रास्ते चांचौड़ा आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल बाघ वागेश्वर मंदिर तिराहे पहुंची और घात लगाकर बैठ गई। कुछ देर बाद बताए गए हुलिए का ऑटो आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। ऑटो में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम घनश्याम सोनी और विक्की यादव, दोनों निवासी चांचौड़ा बताए। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें राजस्थानी अंग्रेजी शराब की 17 पेटियां मिलीं, जिनमें कुल 816 क्वार्टर थे। जब्त शराब की मात्रा करीब 147 लीटर है, जिसकी कीमत 65,280 रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त ऑटो की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चांचौड़ा थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण क्रमांक 298/25 दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू के साथ उपनिरीक्षक अरविंद सिंह गौर, सउनि राकेश भील, आरक्षक अमित राजावत, सत्येंद्र लोधी, राकेश भिलाला और कपिल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं