महिला बाल विकास विभाग ने 10 पर्यवेक्षकों और 140 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को थमाए कारण बताओ नोटिस
कार्य में लापरवाही पर महिला बाल विकास विभाग ने 10 पर्यवेक्षकों और 140 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को थमाए कारण बताओ नोटिस
गुना - महिला एवं बाल विकास विभाग गुना द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 पर्यवेक्षकों और 140 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली में अपेक्षित प्रगति नहीं होने और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता को लेकर की गई है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज हितग्राहियों का आधार फेस सत्यापन अनिवार्य किया गया है। इस दिशा में गुना जिले के 140 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार कार्य में लापरवाही और प्रगति में कमी के चलते 10 पर्यवेक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दो वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। उनसे निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं