Breaking News

महिलाओं की आवाज काम नहीं तो वोट नहीं

महिलाओं की आवाज काम नहीं तो वोट नहीं


 

राधौगढ़-महिलाओं की आवाज मां सावित्री बाई फुले महिला मंडल बहुजन शक्ति संगठन राधौगढ़ तहसील बहादुरगढ़ वार्ड नंबर 13  में घर घर जाकर महिलाओं से बात की उनकी स्थिति के बारे में पूछा धंधे रोजगार के बारे में पूछा वहां की सभी महिलाओं ने बताया धंधे रोजगार तो यहां पर हैं ही नहीं ओर नेता मंत्री तो बस यहां चुनाव के समय पर ही आते है और आश्वासन देकर चले जाते हैं कहते है कि यहां महिलाओं के लिए धंधे रोजगार खुलवाएंगे लाइट की समस्या को दूर करेंगे और रोड भी डल बाएंगे पर यहां कभी कुछ नहीं होता सालों साल से बस यही चलता आ रहा है नेता मंत्री आते हैं आश्वासन देकर चले जाते हैं  पर अब की बार चुनाव में सभी महिलाओं ने ठाना हे की वोट किसी को नहीं देंगे महिलाओं ने कहा पहले काम फिर वोट ।

संगठन की कार्य करणी उषा नरवारे श्री करोसिया, संगठन की मीडिया प्रभारी खुशी डागर, संगठन संस्थापक कृष्णा धौलपुरिया डागर आदि ।


कोई टिप्पणी नहीं