Breaking News

भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण हटवानें हेतु एस.डी.एम. को सौपा ज्ञापन

हिन्दू रक्षा शक्ति संघ ने राधौगढ नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड क्र. 24 में भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण हटवानें हेतु एस.डी.एम. को सौपा ज्ञापन



राधौगढ*हिन्दू रक्षा शक्ति संघ एवं समस्त संगठनों के द्वारा पिछ्ले कई दिनों से आवेदन के माध्यम से शासन को  अवगत कराते हुए गौशाला के लिए जगह की मांग की ,परन्तु अभी तक शासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लेकिन अब समस्त संगठन जन आक्रोश में है, और शासन-प्रशासन को पिछले कई दिनों से हमारी मांगे शासकीय भूमि को लेकर भू-माफियाओं को 10 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी । नहीं तो समस्त संगठनों द्वारा हजारों की संख्या में रोड पर उतरेंगे। जिसकी जिम्मेदार स्वयं शासन-प्रशासन होगी।

आज राधौगढ तहसील में . सैकड़ों की संख्या में लोग नारे बाजी करते हुए  एस.डी.एम को  ज्ञापन सोंपा।

जिसमें हिंदू रक्षा शक्ति संघ के   प्रदेश अध्यक्ष कल्याणपुरी गोस्वामी, प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सुमन, मध्य प्रदेश महामंत्री सुरेश सुमन जी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिओम प्रजापति, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शिवदयाल साहू, प्रदेश सचिव श्रीलाल जी बब्बा, प्रदेश संयोजक बृजेश धाकड़, सह संयोजक रमेश चंद्र धाकड़, राधेश्याम नाथ संगठन के वरिष्ठ गौ रक्षक एवं नाथ समाज प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति मालती सेलर, महिला प्रदेश मंत्री श्रीमति ऊषा यादव, व जिलाध्यक्ष डाॅ. बाबूलाल मीना तथा राधौगढ नगर अध्यक्ष मानसिंह मोगिया एवं राधौगढ के सर्व हिन्दूसंगठन के अध्यक्ष गोलू गुर्जर, विधानसभा प्रभारी बनवारी लाल शर्मा, ओमप्रकाश धाकड़ जी  एवं सैकड़ो की संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं