Breaking News

योगासन के विकास और रिसर्च में योगदान के लिए योगाचार्य महेश पाल का भोपाल में हुआ सम्मान

योगासन के विकास और रिसर्च में योगदान के लिए योगाचार्य महेश पाल  का भोपाल में हुआ सम्मान


योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुना जिले के योगाचार्य महेश पाल को प्रदेश स्तरीय मंच पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें  मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा भोपाल में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम योगासना खेल के समापन अवसर पर भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मप्र योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष और योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा सचिव दिनेश ठाकुर, प्रोफेसर डॉ अजय दुबे ने योगाचार्य महेश पाल को योग में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा। योगाचार्य महेश पाल ने योग विषय में शोध कार्य, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेलों में नेशनल योगासन जज के रूप में योगदान और योग जागरूकता के विविध कार्यों से समाज को लाभान्वित किया है। इससे पहले भी उन्हें नेशनल योगासन जज सम्मान, पतंजलि योग रत्न अवॉर्ड, स्वामी विवेकानंद योग यूथ आइकन अवॉर्ड जैसे कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। उनके द्वारा बच्चों और युवाओं को योग से जोड़ने, लेख लेखन के माध्यम से समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम के समापन अवसर पर सचिव दिनेश ठाकुर, सह सचिव सचिन तिवारी, टेक्निकल जॉइंट सेक्रेटरी डॉ वरुण कुशवाह महिला पतंजलि राज्य प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा, विधायक ऊषा ठाकुर ट्रेनिंग एंड एजुकेशन डायरेक्टर दीपक जैन,और टीएस बावल जैसे गणमान्य जन उपस्थित रहे। योगाचार्य महेश पाल का यह सम्मान पूरे जिले के लिए गौरव की बात है, जिन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने में अपना जीवन समर्पित किया है।योगाचार्य महेश पाल पिछले कई वर्षों से योग के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 21 हजार सूर्य नमस्कार पूर्ण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया और निरंतर बच्चों, युवाओं को योग से जोड़ने में लगे हैं। लेखन, प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं और मार्गदर्शन के माध्यम से वे समाज को योग से जोड़ने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हैं। उनका यह सम्मान योग की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रतीक है।

कोई टिप्पणी नहीं