गणेश पांडालो के आस पास स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री के निर्देश पर नगर पालिका की स्वच्छता सहयोगी संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट की IEC टीम द्वारा गणेश पांडालो के आस पास स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया
गुना -मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री ने बताया कि विगत दिनों पुलिस अधीक्षक गुना की अध्यक्षता में हुई मूर्तिकार एवं श्री गणेश पंडाल संचालकों की बैठक में झांकी समितियां को गणेश पंडालों के आसपास स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें प्रतिदिन निकलने वाली पूजन सामग्री, प्रसाद आदि को नियत स्थान पर रखे जाने के निर्देश दिए थे, जिससे कोई मवेशी झांकी पंडाल को क्षति न पहुँचा सके तथा पण्डाल के आसपास न आए ।
स्वच्छता टीम द्वारा झांकी समिति सदस्यों को प्रसादी के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने, कागज़ के डिस्पोजल का उपयोग करने, कचरा डस्टबिन में ही डलवाने और डस्टबिन को निकाय के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं