Breaking News

जयवर्धन को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भडक़े कार्यकर्ता

जयवर्धन को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भडक़े कार्यकर्ता

राघौगढ़-आरोन में जीतू पटवारी का पुतला फूंका


गुना - कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल के बाद आंतरिक सियासत गरमा गई है। राघौगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को गुना जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले ने जहां राजनीतिक हलचल तेज कर दी है, वहीं पार्टी के भीतर आक्रोश भी खुलकर सामने आ गया है। शनिवार रात को राघौगढ़ और आरोन सहित कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सडक़ों पर उतरकर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आलाकमान ने संगठन को मजबूत करने की बजाय जयवर्धन सिंह के कद को सीमित करने के लिए यह निर्णय लिया है। उनका कहना है कि प्रदेश की राजनीति में सक्रिय और लोकप्रिय चेहरे को जिला स्तर तक सीमित करना उनकी भूमिका को छोटा करने जैसा है। विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे कांग्रेस का अंदरूनी विवाद प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम के दो मायने हो सकते हैं—या तो कांग्रेस सिंधिया के गढ़ गुना में जयवर्धन को एक मजबूत चेहरा बनाना चाहती है, या फिर यह उनके राजनीतिक कद को छोटा करने की रणनीति है। फिलहाल विरोध की घटनाओं ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान गहराती जा रही है। अब देखना होगा कि पार्टी इस असंतोष को कैसे संभालती है और क्या जयवर्धन की नियुक्ति संगठन को मजबूती दे पाएगी या यह कदम कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं