Breaking News

नशा मुक्त भारत थीम एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया

क्लेप प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रैली आयोजित कर दिया नशा मुक्त भारत एवं स्वच्छता का सन्देश

नशा मुक्त भारत थीम एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया


गुना-भारत स्काउट गाइड जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष किशोर कुमार कन्याल एवं आलोक जी जिला मुख्य आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल पदेन जिला कमीशन  के निर्देशन एवं जिला सचिव  प्रताप नारायण मिश्रा के नेतृत्व में यूनिसेफ के क्लेप प्रोजेक्ट के अन्तर्गत भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना एवं जूनियर रेडक्रॉस एन एस एस के द्वारा नशा मुक्त भारत थीम एवं स्वच्छता रैली का आयोजन जिला संघ कार्यालय से गुना रेल्वे स्टेशन तक किया गया।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड एवं यूनिसेफ के क्लेप प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रैली का आयोजन जिला संघ कार्यालय से गुना रेल्वे स्टेशन तक आयोजित की गयी। जिसमें क्लेप लीडर द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्काउट कमीशनर डॉ सतीश चतुर्वेदी एवं अनिल नायर मंडल वाणिज्य निरीक्षक, राहुल यादव स्टेशन प्रबंधक, राजेश मीणा मुख्य टिकिट निरीक्षक, योगेन्द्र सिंह ए एस आई आर पी एफ ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

रैली को सफल बनाने में लक्ष्मी नारायण साहू,सुरेन्द्र कुमार शर्मा,सुनील कुमार रघुवंशी,रवि पलिया, अमित उपाध्याय, जगदीश लोधा, श्रीमती राखी नामदेव, नाहीद खान,भारती दुवे,मोनल मोघे

मनोज दुआ,गोविन्द मीना, अम्बरीष कुस्तवार,सन्तोष साहू,रामचरण ओझा,केशव सौरभ,क्लेप लीडर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिसमें वंदना कान्वेंट स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय,एम एल वी, कन्या कैण्ट,बालक कैण्ट,के स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस और एन एस एस के बच्चे शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं