Breaking News

आरोन क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों के लिए मुनि श्री दुर्लभ सागर देंगे मार्गदर्शन

विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन

आरोन क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों के लिए मुनि श्री दुर्लभ सागर देंगे मार्गदर्शन



आरोन-क्षेत्र के सभी छात्र छात्रा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरोन में रविवार 24 अगस्त को दोपहर में 3 बजे स्थानीय बड़ा जैन मन्दिर स्थित संत श्री नियम सागर भवन में मार्गदर्शन के रूप में एक विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित किया जा रहा है। जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 12 के क्षेत्रीय प्रवक्ता एवं चातुर्मास कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील झंडा एवं मोनू भाईजी ने बताया कि जैन मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज द्वारा आरोन में चातुर्मास एवं बर्षायोग के दौरान सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं एवं विभिन्न प्रकार से मार्गदर्शित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में क्षेत्र के सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के विद्यार्थियों के लिए जीवन में सफल होने के मूलमंत्र के उद्देश्य से आशीर्वचन प्रदान किए जाएंगे। इन आशीर्वचनों में "विद्यार्थी किस प्रकार अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं,किस प्रकार नोट्स बनाएं,किस प्रकार कम समय में अधिक याद करें,किस प्रकार बिना थके अधिक समय तक अध्ययन करें,किस प्रकार स्मरण शक्ति को बढ़ाएं,अनेक प्रकार से विषय को याद करने के तरीके क्या हो सकते हैं।

इन मुख्य बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। जैन समाज अध्यक्ष श्री विजय डोडिया एवं चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष श्री मिंटूलाल जैन ने सभी छात्र छात्राओं से मुनि श्री द्वारा दिए जाने वाले इस विशेष शैक्षणिक मार्गदर्शन का लाभ उठाने की अपील की है।

 प्रचारमंत्री- सुनील जैन झंडा

              

कोई टिप्पणी नहीं