Breaking News

सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय


आरोन-पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक  जयवर्धन सिंह शनिवार को आरोन प्रवास के दौरान  वे सिविल अस्पताल पहुँचे और वहाँ रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा बैठक की अध्यक्षता की इस दौरान 

अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और मरीजों की सुविधा हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें

एम्बुलेंस सेवा – विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सेवा में लगाने का निर्णय। संचालन हेतु ड्राइवर की नियुक्ति आउटसोर्स एजेंसी से की जाएगी। वही शुल्क निर्धारण – ओपीडी  शुल्क ₹10 एवं आईपीडी  भर्ती शुल्क ₹50 निर्धारित। घरेलू उपयोग हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध रहेगा। अधोसंरचना – अस्पताल की बाउंड्रीवाल निर्माण, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस चौकी/कर्मचारी की व्यवस्था, पार्किंग एवं प्रतीक्षालय हेतु टीनशेड, स्टील बेंच, वाटर कूलर, हर्बल गार्डन एवं कैन्टीन निर्माण का प्रस्ताव।अन्य सुविधाएँ – मेटरनिटी, महिला वार्ड एवं एनआरसी  में एसी लगाने की स्वीकृति।

मानव संसाधन – एक्स-रे मशीन संचालन हेतु रेडियोग्राफर की नियुक्ति की आवश्यकता पर जोर।वित्तीय समीक्षा – वर्ष 2024-25 का आय-व्यय व 2025-26 का बजट प्रस्तुत व अनुमोदित किया गया।

कोविड राहत राशि का उपयोग – विधायक द्वारा प्रदत्त ₹10 लाख में से डीटीआर कनेक्शन हेतु ₹2.03 लाख व्यय, शेष राशि से प्रतीक्षालय निर्माण होगा।इस दौरान  – विधायक द्वारा दो नागरिकों को समिति में शामिल करने की स्वीकृति दी गई।अन्य प्रस्ताव – अस्पताल परिसर में नई दुकानों के निर्माण, शववाहन उपलब्ध कराने, पुराने भवन का उपयोग बैंक/संस्था को किराये पर देने एवं रामपुर-तक अस्पतालों के उन्नयन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया इस दौरान विधायक जयवर्धन सिंह का ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समिति द्वारा पारित सभी प्रस्तावों को समय-सीमा में लागू करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में एसडीएम महेश कुमार बमहना सीईओ जनपद, सीएमओ, नगर पालिका दिनेश कुमार सोनी सीवीएमओ 

 डॉक्टर के एन भील बारे पूर्व जिला पंचायत, मेहरबान सिंह धाकड़, नापा विधायक प्रतिनिधि मिंटू लाल जैन कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सोनी, पूर्वकांग्रेस अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट, राम लाल यादवपंडित रामबाबू शर्मा, राजीव रघुवंशी तीरथ ठेकेदार,  हीरालाल अहिरवार एडवोकेट पार्षद मसूकजैन, मनोज ओझा घनश्याम शर्मा समाजसेवी पत्रकार रुस्तम खान, मिथुन शर्मा, 

सोनू जैन गौरव शर्मा , एवं स्वस्थ सिविल अस्पताल स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे

बैठक की अंत में सीवीएमओ डॉक्टर केएनभीलबारे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं