श्री राधारानी के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन
श्री राधारानी के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन
पुष्टिमार्गीय केंद्रों पर होंगे विशेष में मनोरथ, बधाई गीत एवं राधा नाम संकीर्तन
श्री राधा की भक्ति से परम प्रेम भक्ति सिद्ध होती है- कैलाश मंथन
गुना। अंचल में राधाष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहर के श्रीराधाकृष्ण मंदिर, द्वारकाधीश मंदिरों में दोपहर में भगवती श्री राधा जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। . अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद मध्य प्रदेश के प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश मंथन ने कहा श्री राधा जी की भक्ति से परम प्रेम रूप भक्ति की सिद्धि प्राप्त होती है।वहीं अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पुष्टिमार्गीय सत्संग मंडलों एवं भक्ति केंद्रों श्री राधा नाम संकीर्तन एवं बधाई गीत विशेष मनोरथों का आयोजन होगा। बमोरी क्षेत्र एवं ऊमरी के गोपालपुरा पुष्टिमार्ग धाम केंद्र पर रविवार राधा अष्टमी के दिन आयोजित विराट आयोजन में सैकड़ो ग्रामीण जुटेंगे। विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत चिंतन हाउस में श्री राधा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहाकि भगवती राधा का प्रेम अलौकिक था। भगवान कृष्ण के प्रति श्री राधा का अद्भुत प्रेम भक्ति का साकार स्वरूप है। राधा ही कृष्ण हैं, कृष्ण ही राधा हैं। दो तन में एक मन एकाकार है राधाकृष्ण का प्रेम अमर है। श्री राधा निष्काम प्रेम की वह अलोकिक ज्योति है जिस की आभा से सृष्टि में प्रेम भक्ति आलोकित है।इस अवसर पर पुष्टिमार्गीय केंद्रों पर विशेष मनोरथ होंगे। श्री गोवर्धननाथ मंदिर हनुमान गली, श्री द्वारकाधीश मंदिर में विशेष मनोरथों में बड़ी संख्या में श्रद्धालगुण दर्शन लाभ लेंगे ।*
डोल ग्यारस पर होगा विमानों का भव्य स्वागत*
विराट हिउस के तहत डोल ग्यारस, वामन द्वादशी, अनंत चौदस पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि डोल ग्यारस पर परम्परानुसार एक सैकड़ा से अधिक मंदिरों के फूलडोल विमानों का भव्य स्वागत शहर के प्रमुख मार्गों पर किया जायेगा। सभी मंदिरों के विमान एवं अखाड़े स्थानीय गल्ला मंडी में एकत्रित होने के पश्चात दोपहर 4 बजे के पश्चात हाट रोड, सदर बाजार होते हुए विसर्जन के लिये भुजरिया तालाब एवं अन्य पानी के स्त्रोतों पर पहुंचेंंगे। इस दौरान अंचल के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जिला मुख्यालय पर एकत्रित होने की संभावना है। इस दौरान पीने का पानी, साफ-सफाई एवं रोशनी के व्यापक इंतजाम नगरपालिका एवं प्रशासन से करने का अनुरोध हिउस ने किया है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक इस ग्यारस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं