Breaking News

विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के साथ- किया गया समितियो का सत्यापन

विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के साथ- किया गया समितियो का सत्यापन


गुना -विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ओझा,जी के मार्गदर्शन में जिला सह मंत्री राजेंद्र सिंह कुशवाहा जी एवं जिला सह मंत्री मनीष रघुवंशी जी एवं गौ रक्षा प्रमुख आशीष रघुवंशी जी, प्रभास के दौरान प्रखंड मारकीमऊ के खंड सनवाड़ा, साडखेड़ा मारकीमऊ, सिरसी, बेगौनिया, मोहनपुर, खैरी खता,जालमपुर, मैं स्थापना दिवस के कार्यक्रम किए गये एवं प्रत्येक खंड एवं ग्राम स्तर पर समितियां गठित की जा रही हैं जिससे विश्व हिंदू परिषद का संपर्क प्रत्येक ग्राम में बना रहे जिससे धर्मांतरण लव जिहाद गौ रक्षा एवं मठमंदिरों की सुरक्षा साथ ही कुछ संस्कार शालाएं प्रारंभ की जा रही है जिससे बच्चों को हमारे धर्म संस्कृति के बारे में शिक्षा मिल सके इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जाति भेदभाव को भी दूर किया जा रहा है प्रत्येक ग्राम जाकर एक ही नारा दिया जा रहा है कि हम सब हिंदू भाई भाई हैं हम जाति भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदुत्व के लिए कार्य करें एवं एकजुट रहे आज कई करो में बैठ संपन्न हुई सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया बैठक में जिला सह मंत्री राजेंद्र कुशवाहा द्वारा सभी को नवीन दायित्वों की शुभकामनाएं दी गई,

कोई टिप्पणी नहीं