धाकड़ किरार समाज की बैठक सम्पन्न
धाकड़ किरार समाज की बैठक सम्पन्न, बलराम जयंती महोत्सव की तैयारियों को मिली अंतिम रूपरेखा
गुना - धाकड़ किरार नागर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हलछठ पर्व के पावन अवसर पर भगवान बलराम जयंती महोत्सव को भव्य रूप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में समाज द्वारा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार नगर के टेकरी रोड स्थित निजी होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बलराम जयंती समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बलराम जयंती पर भगवान बलराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, सुगन चौहरा होते हुए लक्ष्मीगंज में सम्पन्न होगी। शोभायात्रा के समापन स्थल पर भगवान बलराम जी की विधिवत पूजन और महाआरती की जाएगी, जिसमें समाज के हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता अपेक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं