Breaking News

गुना डाक संभाग में चलाया जा रहा हैं "सुकन्या रक्षा अभियान"

गुना डाक संभाग में चलाया जा रहा हैं "सुकन्या रक्षा अभियान"


 


गुना-भारत सरकार डाक विभाग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि खाता खोलती है ।  10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के खोले जाने वाली सुकन्या समृद्धि खाते बेटी के जीवन को संबल प्रदान करते हैं एवं उनकी पढ़ाई और उनकी शादी के लिए बचत को प्रोत्साहन देते हैं। परिमंडल कार्यालय भोपाल  के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री विनीत माथुर द्वारा पूरे म प्र परिमंडल में आज से  इस अभियान "सुकन्या रक्षा अभियान शुभारंभ किया जा रहा हैं। गुना डाक संभाग में भी  बेटियों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना को हर बेटी तक पहुंचाने के लिए एवं इस योजना में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए "सुकन्या रक्षा अभियान" प्रारंभ आज से ही प्रारंभ किया जा रहा हैं, यह अभियान 30 सितंबर 25 तक चलेगा । गुना डाक संभाग के डाक अधीक्षक ओपी चतुर्वेदी ने बताया इस योजना के अंतर्गत डाकघर के कर्मचारी प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में जाकर पात्र बेटियों के माता पिता से संपर्क कर, डाकघर में सुकन्या खाते खुलवाने के लिए प्रेरित करेंगे, बेटी के जीवन में रोशनी लाने  सुकन्या समृद्धि खाता मात्र ₹250 में खुलता है ।  श्री ओपी चतुर्वेदी  ने बताया कि इस अभियान के तहत मई 2025 तक घोषित 2456 सुकन्या ग्रामों में योग्य बच्चियों के सुकन्या खाते खोले जाएंगे, साथ ही सभी जिलों में प्रस्तावित दो नवीन सुकन्या ग्राम में सुकन्या खाते खुलवाकर 30 सितंबर 25 तक, इन ग्रामों को भी संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया जायेगा, श्री चतुर्वेदी ने आम नागरिक से अपील की हैं कि  यदि 0 से 10 वर्ष की बच्चियों के डाकघर में सुकन्या खाते  खुलवाते हैं तो यह एक तरह से कन्या भोज के समान ही पुण्यकारी होगा ।  आम नागरिक भी इस पुण्य कार्य  में भागीदार बनने के डाकघर में सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं अन्य जानकारी के  लिए अपने निकटवर्ती डाकघर अथवा 07542253047, 07542255212 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं