तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कॉलोनी में भरा पानी
तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कॉलोनी में भरा पानी
गुन-गुना जिले में लगातार तेज बारिश से जनजीवन बहुत अस्त व्यस्त बना हुआ है। वार्ड नंबर 24 कृष्णानी कॉलोनी निवासी दीपक जाधव, भूमिका जाधव, कुलदीप रागी, सुनीता रागी, मीणा चंदेल ने बताया कि जिले में कुछ दिनों से जिले में तेज बारिश होने से कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कल दोपहर से लगातार तेज बारिश होने से उनकी कॉलोनियों में एवं घरों में बारिश का पानी भरने से परेशानी पैदा हुई। कुछ घरों में बारिश के पानी की अर्थिंग मिलने से करंट भी घरों में फैल गया। कॉलोनी के कई लोगों को करंट भी लगा। गनीमत रही कोई गंभीर घटना नहीं घटी। जिला प्रशासन द्वारा भी कई जगह दौरा किया गया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि भुल्लनपुरा तालाब में बारिश का ज्यादा पानी आने से। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिला प्रशासन द्वारा जिससे कि कॉलोनी वासी एवं शहर वासी परेशान ना हो। बारिश होने से लगातार बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। बिजली सप्लाई देर रात तक चालू हुई। कॉलोनी वासियों ने इस समस्या का स्थाई निराकरण करने की मांग की है। जिससे कि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति ना बने।
कोई टिप्पणी नहीं