Breaking News

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री दुबे ने ग्राम पंचायतों में किया कार्यों का निरीक्षण

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री दुबे ने ग्राम पंचायतों में किया कार्यों का निरीक्षण


03 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिये निर्देश



गुना -मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना द्वारा श्री अभिषेक दुबे द्वारा आज बजे जनपद पंचायत राघौगढ़ की ग्राम पंचायत रामनगर एवं दौराना में आयुष्मान कार्ड, खेत तालाब, डगबेल रिचार्ज, समग्र ई-केवायसी आदि कार्यां का निरीक्षण किया गया।

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सर्व प्रथम ग्राम पंचायत रामनगर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य 93 के विरुद्ध शेष 10 हितग्राहियों के आयुष्मान शीघ्र बनाने के निर्देश दिये गये। वहीं बीओएलडब्ल्यू के लक्ष्य 85 के विरुद्ध शेष 45, पीव्हीटीजी के लक्ष्य 148 के विरुद्ध शेष 4, समग्र ई-केवायसी के लक्ष्य  4936 के विरुद्ध शेष 2129 को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार खेत तालाब के 05 कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति होने के उपरांत भी कार्य अप्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत रामनगर के सचिव श्री ललित नारायण मैथिल, सीएचओ श्रीमती अभिलाषा एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री दिर्नेश कुमार सैनी को आयुष्मान कार्ड, समग्र ई-केवायसी आदि अन्य कार्यों में अत्यन्त कम प्रगति होने तथा शासन के कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।


सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा ग्राम पंचायत दौराना में भी आयुष्मान कार्ड, खेत तालाब, डगबेल रिचार्ज, समग्र ई-केवायसी, जल गंगा संवर्द्धन आदि कार्यां का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत के अधिकारी/कर्मचारियों को सभी प्रगतिरत कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान श्री गौरव यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ़, श्री अफराज खान सहायक यंत्री जनपद पंचायत राघौगढ़ सहित संबंधित ग्राम पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं