Breaking News

कबीर प्रकट महोत्सव के विषय में मीटिंग संपन्न

कबीर प्रकट महोत्सव के विषय में मीटिंग संपन्न 



गुना-कबीर प्रकट महोत्सव के विषय में चर्चा हेतु कबीर बाड़ी आश्रम पर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई। एवं सर्व सहमति से निर्णय लिए गए:- 

1. जयंती की रूपरेखा पर गति प्रदान करना।
2. प्रचार प्रचार सामग्री की छापाई के लिए 
3. चौका आरती के विषय में 
4. चल समारोह के लिए, चल समारोह का मार्ग इस प्रकार है - कोरी समाज गणेश मंदिर नई सड़क से चल समारोह प्रारंभ होते हुए सुगन चौराहा, सदर बाजार, हाट रोड, जगदीश कॉलोनी, शांति पब्लिक स्कूल, जैन मंदिर गली से साहू धर्मशाला, पप्पू की होटल से होते हुए कर्नलगंज, कर्नलगंज से कोलूपुरा एवं पिपरोदा रोड होते हुए कबीर बाड़ी आश्रम पर समापन होगा। जिसका समय सुबह 9:00 बजे रहेगा।
5. झंडा वंदन, निशान पूजा, गुरु महिमा पाठ, सत्संग भजन।
6. भोजन भंडारा प्रसाद रहेगा। 
7. चल समारोह में कलश यात्रा रहेगी कलश यात्रा में कलश फ्री दिया जाएगा। जो की स्टील का रहेगा। यह कलश रखने वाली महिला या लड़की को ही दिया जाएगा। कलश यात्रा में सम्मिलित महिलाएं एवं बच्चियों को विशेष पीले वस्त्र पहनकर आना अनिवार्य है।
8. चल समारोह में घोड़े पर बैठने की बोली 8 जून 2025 को शाम 6:00 बजे से कबीर बाड़ी आश्रम पर रहेगी ।
9. चल समारोह के लिए ड्रेस कोड रहेगा। ड्रेस कोड में महिलाओं के लिए पीली साड़ी एवं सलवार सूट पीले कलर का और जेंट्स के लिए सफेद कुर्ता पजामा रहेगा।
10. मुख्य महंत श्री कमल दास जी साहब ग्वालियर वाले रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं