Breaking News

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पहला सुख निरोगी काया -राजेश अग्रवाल 

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


गुना- प्रातः 10.30 बजे स्थानीय सुगन चौराहे पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में डा. मोरपेन लेव एवं विशुद्ध मेडिकल द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें १२० से अधिक व्यक्तियों की शुगर एवं बीपी चेक किये गए ।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैट के प्रदेश सचिव एवं महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।इस अवसर पर अग्रवाल ने एक अति प्राचीन लोकोक्ति का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया दूजा सुख घर में हो माया लेकिन माया तब ही हमारे काम की है जब हमारी काया निरोगी हो ।उन्होंने कहा कि आज की आपाधापी भरी जिंदगी में शुगर बीपी के मरीज़ बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है।  ख़ासकर वे लोग जिन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनकी शुगर बड़ रही है या बीपी हाई है , एैसे कई लोग शिविर के दौरान अपनी जाँच कराने आ जाते हैं , और यदि वे इन बीमारियों से ग्रस्त हैं तो समय रहते उनका उपचार शुरू हो जाता है एवं जीवन सुरक्षित हो जाता है ।अग्रवाल ने शहर के सभी सभी प्रबुद्धजनों एवं ज़िम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के शिविर का सदैव लाभ लें एवं अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित कर मानव सेवा का हिस्सा बनें । 

मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के अवसर पर डॉ. मोरपेन लेब के प्रतिनिधि संजय वर्मा, विशुद्ध मेडिकल के संचालक गौरव जैन, जिला केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मोहन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष प्रधुम्न जैन, सचिव राकेश जैन , मनीष भार्गव , अनूप अग्रवाल , बंटी जैन , ब्रजराम यादव , सुशील नामदेव एवं कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं