Breaking News

गुना डाक संभाग के डाकघरों ने निकाली तिरंगा रैली

गुना डाक संभाग के डाकघरों ने निकाली तिरंगा रैली



गुना- दिनांक 10 अगस्त 2024 को  अधीक्षक डाकघर गुना संभाग श्री विनय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार  हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रधान डाकघर गुना एवं संभाग के अन्य डाकघरों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया l प्रधान डाकघर गुना में यह रैली प्रधान डाकघर गुना से सुबह 10:00 बजे  आरंभ होकर  शांति स्कूल रोड होते हुए, अंबेडकर चौराहा होते हुए , वापिस प्रधान डाकघर कर्नल गंज गुना में समाप्त हुई l रैली के माध्यम से डाक विभाग द्वारा प्रत्येक नागरिक से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की और अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से डाक सेवा जन सेवा का संदेश भी दिया गया । यहां पर यह विदित है कि डाक संभाग द्वारा  अभी तक लगभग 5000 झंडे इस अभियान के अन्तर्गत वितरित किए जा चुके हैं  l  इस विशाल रैली में सहायक अधीक्षक डाकघर  मुख्यालय श्री रविंद्र भार्गव ,निरीक्षक द्वय गौरव रघुवंशी , राहुल जैन पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर गुना एस एस साहू,सिस्टम मैनेजर  सचेंद्र तिवारी, शिवकुमार रघुवंशी, अजय भगत, सहित संभागीय कार्यालय और प्रधान डाकघर गुना  का समस्त स्टाफ मौजूद था l

कोई टिप्पणी नहीं