Breaking News

क्लेप कार्यशाला में तैयार हुए लीडर्स जो समाज को करेगे जागरूक

क्लेप कार्यशाला में तैयार हुए लीडर्स जो समाज को करेगे जागरूक 


कन्या कैण्ट में  आयोजित हुई क्लेप कार्यशाला



गुना-भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश गुना के नेतृत्व एवं जिला आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में जलवायु परिवर्तन एवम किशोरी स्वस्थ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य आरती सक्सेना डॉ कपिल रघुवंशी डॉ निकिता सोनी एवं प्रशिक्षक टीम द्वारा मां सरस्वती के पूजन करके किया गया।स्काउट प्रार्थना के बाद कार्यशाला प्रारंभ की गयी।जिला क्लेप प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ सोनी ने एनीमिया का अर्थ कारण और निवारण के उपाय बताए। डॉ कपिल रघुवंशी ने डायरिया प्रबंधन पर चर्चा की।श्रीमती राखी ओ आर एस के निर्माण की विधि बताई। भावना भार्गव द्वारा क्लाइमेट चेंज पर विस्तार से चर्चा की। स्काउटर सुरेश सेन ने हाथ धुलाई छ स्टेप सुमन के के बारे मे विद्यालय की समस्त छात्राओं को बताया।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बरसात के समय गंदे पानी से होने वाले मच्छरों डेंगू और मलेरिया पर चर्चा की एवं बारिश के समय आकाशीय बिजली से बचाव, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए निरन्तर पेड़ो की कटाई, प्लास्टिक के निरन्तर उपयोग से जलवायु पर प्रभाव पड़ रहा है।जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने या कम से कम करने की शपथ दिलाई।

गाइडर भावना भार्गव एवं श्रीमती राखी नामदेव द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई। समापन सत्र में क्लेप कार्यक्रम में सहयोग करने और खबरों के प्रकाशित करने एवं सहयोग के लिए दैनिक, सांध्य समाचार पत्रों के संपादक एवं न्यूज चैनल के संवादाताओं का विद्यालय की प्राचार्य ने स्मृति चिह्न देकर धन्यवाद ज्ञापित किया

क्लेप कोर्डिनेटर प्रताप नारायण मिश्रा ने कहा कि आप सब के सहयोग से हमारे प्रयास समाज तक पहुंचते है जिससे हम सब का मनोबल बढ़ता है।इस अवसर पर हरिभूमि से नीरज त्रिपाठी, लोकेन्द्रसिंह ठाकुर अक्षत्र न्यूज चैंनल, मोहित साहू, सुरेश सेन, डॉ कपिल रघुवंशी, डाॅ निकिता सोनी, महिला सुपरवाइजर पाण्डेय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ एवं जिला संघ से रोवर रेंजर का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं