मराठा समाज की हुई बैठक संपन्न, मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा
मराठा समाज की हुई बैठक संपन्न, मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा
गुना-छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा समाज गुना द्वारा आगामी 6 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक रखी गई। समाज के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मराठा समाज युवा मंडल के अध्यक्ष पद के लिए कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभी की सहमति से विशाल ढोरे को युवा मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने विशाल ढोरे को अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी।
बैठक में समाज के वरिष्ठ कृष्ण राव कापसे, मराठा समाज के अध्यक्ष राकेश जाधव, सह उपाध्यक्ष सुरेश शिंदे, सचिव कप्तान राव देशमुख, कोषाध्यक्ष कुनाल राव ढोरे,रितिक जाधव, जीत राव चव्हाण, चंद्रकांत कदम उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं