भारतीय सेना हमारी शान है दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और ब्राह्मण महिलाओं ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि हम सब को मिलकर सेना का मनोबल बढ़ाना है
भारतीय सेना हमारी शान है दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और ब्राह्मण महिलाओं ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि हम सब को मिलकर सेना का मनोबल बढ़ाना है
गुना -दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और ब्राह्मण महिलाओं ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि हम सब को मिलकर सेना का मनोबल बढ़ाना है । जो की बॉर्डर पर पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के ठिकानों को चुन चुन कर समाप्त कर रहे हैं । आतंकवाद देश दुनिया के लिए बहुत ही घातक है दुर्गा मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती सपना शर्मा ने कहा नागरिकों से विनम्र अनुरोध यदि आप अपने क्षेत्र में भारतीय सेना,वायुसेना या नौसेना के जवानों या सैन्य वाहनों की आवाजाही देखें तो कृपया उसका वीडियो या रील न बनाएं । सोशल मीडिया पर उसे साझा न करें । राष्ट्रहित में गोपनीयता बनाए रखों।भारतीय सेना हमारी शान है,
ऐसे समय में हमें अपने देश व हम अपने नागरिक कर्त्तव्य में रहें,, सोशल मीडिया या अन्य सूत्रों पर भरोसा न करके अफवाह वगैरह से बचना है,,।
मात्र सरकार के अधिकृत बयान पर विश्वास करें,, सेना का मनोबल बढ़ाना है एवं किसी भी तरह के कोई भी मैसेज या वीडियो युद्ध वा सेना से संबंधित जानकारी इधर-उधर बिना विचारे नहीं डालने हैं सभी ने मिलकर यह आग्रह किया है कि हमें अपने देश की तीनों सेना का साहसिक मनोबल बढ़ाना है ।किसी तरह से कोई भी अफवा ना फैलाएं और ना ही ध्यान दें सभी से यह अपील है ।
सभी ने मिलकर शपथ ली कि इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे दुर्गा वाहिनी की समस्त कार्यकारिणी सपना शर्मा नीरज अवस्थी संध्या शर्मा आरती मिताली लक्ष्मी मिताली मनीषा मनसा कविता संगीता अर्चना उर्मिला चंचल राखी व ब्राह्मण समाज की महिला मंडल मे जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाये ।
कोई टिप्पणी नहीं