अधीक्षक डाकघर गुना द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
अधीक्षक डाकघर गुना द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
गुना-स्थानीय जिला पंचायत सभा कक्ष में भारतीय डाक विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गुना संभाग के अधीक्षक डाकघर श्री विनय श्रीवास्तव रहे। अधीक्षक डाकघर गुना द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यकम को संबोधित करते हुए अधीक्षक डाकघर ने सभी डाक कर्मयोगियों को गुना डाक संभाग द्वारा PLI में 200 करोड़ का बीमा लाभ एवम RPLI में 100 करोड़ का बीमा लाभ गुना संभाग के जन जन तक पहुंचाने के अपने संकल्प को पूर्ण करने जाने पर बधाई देते हुए आज के कार्यक्रम की थीम *संकल्प* के संबंध में डाक कर्मयोगियों को मार्गदर्शित किया । उन्होंने कहा कि जिस तरह हम बड़े से बड़े कार्य का संकल्प लेकर उसे पूर्ण कर लेते है । उसीप्रकार हमें अपने विभागीय दायित्वों को निभाते हुए अपने डाकघर क्षेत्र के जन-जन तक डाक विभाग की बहुआयामी योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुना मध्य उपसंभाग के उपसंभागीय निरीक्षक राहुल जैन ने बताया कि वर्तमान में डाक विभाग में 75 प्रतिशत से अधिक युवा कार्य कर रहे हैं जिससे डाक विभाग की कार्य प्रणाली में आमूल –चूल परिवर्तन आया है एवम डाक विभाग का प्रत्येक कर्मयोगी सुदूर गांव की जनता तक डाक पहुंचाने के साथ ही उनके घर पर ही बैंक एवम आधार की सेवाएं प्रदान कर रहा है एवम अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु निरंतर प्रयासरत है । कार्यकम में उप संभागीय निरीक्षक गुना पूर्व श्री गौरव रघुवंशी, उप संभागीय निरीक्षक गुना पश्चिम श्री धीरज कुमार साकेत एवम डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी श्री शिवकुमार रघुवंशी सहित 70 से अधिक डाक कर्मयोगी उपस्थित रहे ।
कार्यकर्म का संचालन कु. महक खान, शाखा डाकपाल, उकावद ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं