Breaking News

राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर की स्थापना का आव्हान

राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर की स्थापना का आव्हान 


गुना -श्री अयोध्या जी धाम में 500 वर्षों की तपस्या के बाद 22 जनवरी को भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी सनातनी देशवासी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अपने घर से ही सम्मिलित हों और अपने घर पर अपने मोहल्ले में, मंदिर में समाज के साथ मिलकर दीपावली मनाऐं, अपने घर पर दीप प्रज्वलित करें, आतिशबाजी चलाएं, मंत्र उच्चारण करें, मंगलाचरण करें, शंख ध्वनि करें, भगवान श्री राम की आराधना करें और इस राष्ट्र मंदिर से अपने भारत राष्ट्र का कल्याण हो ऐसी कामना करें। 


यही आग्रह लेकर सभी राम भक्त समाज के पास गए और उन्हें घर-घर जाकर पीले चावल दिए भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया इस अवसर पर एक रथ में भगवान श्री राम की झांकी के साथ सभी राम भक्त चल रहे थे । 


समाज का उत्साह ऐसा है कि जहाँ भी जाते हैं रामभक्त टोली के साथ हो जाते हैं भगवान राम का जयकारा लगाते हुए सभी इस उत्सव को उत्साह और आनंद के साथ मनाने की बात कहते है। आज की अक्षत वितरण यात्रा हनुमान कॉलोनी राधा कॉलोनी छाबड़ा कॉलोनी आदि स्थानों से निकाली गई ! 


इसमें सूचना दी गई 22 नवंबर को शिव मंदिर में रामदरबार की झाँकी लगाई जाएगी (शिव बिहार केंपस) पर सुंदरकान ब आरती उपरांत विशाल भंडारा होगा ! इसमें उपस्थित रहे  आलोक विजयवर्गी,  दिनेश शर्मा, रविन्द्र रघुवंशी, मेहरबान सिंह,ललित शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, देवेंद्र सोलंकी,संजीव कुशवाह, विक्की जाट, बंटी परिहार,चंदन लोधी,सतेंद्र सिंह,कमलेश चर्तुवेदी, विश्वनाथ रघुवंशी, दीपक अग्रवाल, नितिन प्रेमी,कमल खटीक, ऋचा शर्मा, रजनी रजक, शिवानी कुशवाहा,बुलबुल रजक, भूमिका कुशवाहा आदि!

कोई टिप्पणी नहीं