Breaking News

घरेलू कामकाजी रजक महिलाओं और पुरूषों के वेतन बढ़ाने रजक महासमाज सौपेगा ज्ञापन

घरेलू कामकाजी रजक महिलाओं और पुरूषों के वेतन बढ़ाने रजक महासमाज सौपेगा ज्ञापन 


गुना।रजक महासमाज संगठन जिला इकाई गुना की एक महत्वपूर्ण मीटिंग पुरानी गल्ला मंडी सिंधिया पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन विस्तार और जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ ही घरेलू कामकाजी रजक महिलाओं और पुरूषों के वेतन बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही संत श्री गाडगे बाबा की जयपुर से बनकर आई मूर्ति के दानदाताओं के सम्मान समारोह पर भी विचार-विमर्श किया गया।

रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया की अध्यक्षता में बैठक सिंधिया पार्क में सम्पन्न हुई। 

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर था, इस बैठक में संत श्री गाडगे बाबा की जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही बाबा की मूर्ति निर्माण में सहयोग करने वाले रजक समाज के लोगों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सामाजिक स्तर पर काम कर रहे कार्यों में पुरुष और महिलाओं के कार्य की दर बढ़ाने और कामकाजी महिलाओं के घरेलू काम के रेट बढ़ने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस बाबत शीघ्र संगठन के लोग महिला और पुरुष के घरेलू कार्य की रेट बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि शहर में घर-घर में पुरुषों और महिलाओं के साथ हो रहा शोषण बंद हो सके और उनको अपने कार्य की उच्च दर प्राप्त हो सके।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा, प्रदेश मंत्री राजकुमार रजक, संभाग अध्यक्ष बंटी झाला, संभाग मंत्री दिनेश रजक पीओपी, जिला अध्यक्ष छोटेलाल रजक, उपाध्यक्ष मुकेश रजक, रामपाल रजक, नीरज रजक, युवा अध्यक्ष गोविंद रजक, मिथुन रजक, बसंतीलाल रजक, मनीराम रजक, रामदयाल रजक, राजेश रजक बीलाबावड़ी, नरेंद्र रजक, सौरभ रजक, विनोद रजक, उपेन्द्र रजक आदि अनेक संगठन के लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं