Breaking News

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर घर जाकर दिया जा रहा है आमंत्रण

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर घर जाकर दिया जा रहा है आमंत्रण  


गुना । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को हर्ष और उल्लास से दिवाली के स्वरूप में मनाने का निवेदन लेकर संघ परिवार एवं विहिप के कार्यकर्ता घर घर पहुंच रहे हैं। आज श्री कृष्ण बस्ती मे घर-घर अक्षत चावल वितरण किया । टोली बना कर घर-घर कार्यकर्ता अक्षत वितरण कर रहे हैं । क्षेत्र के सांसद केपी यादव जी ने भी घर-घर संपर्क करके टोली के साथ अक्षत वितरण किया । एब मोहल्ले में संपर्क किया । इस आमंत्रण में पत्रक और अक्षत भेंट करने के साथ-साथ नए-नए नवाचार देखने को मिल रहे हैं । और 22 जनवरी को 5 या 11 दीपक जलाने को कहा सभी के घरों में 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की साथ में 11 लोगो की टोली रही । संघ परिवार एवं विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं