Breaking News

एमडीपी फाउंडेशन संस्था द्वारा, जरूरतमंद लोगों को बांटे गए गर्म कपड़े

एमडीपी फाउंडेशन संस्था द्वारा, जरूरतमंद लोगों को बांटे गए गर्म कपड़े



ग्वालियर-एमडीपी फाउंडेशन द्वारा कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कम्बल, वितरित किए गए। संस्था के सचिव रवि गरुड़, एवं आकाश गरुड़ के पिताजी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह गरुड़ की  पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में 55 कंबल का वितरण किया गया। आज उनके पिताजी हमारे बीच में तो नहीं है, सदस्यों द्वारा मिलकर वितरण कराया गया। एक पल के लिए ही सही किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो, आज ऐसी प्रतीक जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। आपका एक कंबल यह सारे लोगों की ठंड को बचा सकता है। इस मौके पर एमडीपी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष गगन जाधव, रवि गरुड़, रोहित तांबे, संदीप कंदोई, आकाश गरुड़ मौजूद रहे।


नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं