शारदा जागृति महिला समिति की बहनों ने घर-घर वितरित किए अक्षत
शारदा जागृति महिला समिति की बहनों ने घर-घर वितरित किए अक्षत
गुना-शास्त्री बस्ती सोनी कॉलोनी धाकड़ कॉलोनी में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बहनों के साथ शारदा जागृति महिला समिति की बहनों ने घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया। उनसे आग्रह किया अपने नजदीकी मंदिर में जाकर राम संकीर्तन करें, एव बहनों से आग्रह किया कि अपने घर के सामने रंगोली बनाएं दीपक लगाएं और शाम को अपने घरपरिवार के साथ मिलकर राम नाम संकीर्तन करें। एवं दीपावली महोत्सव मनाएं। इस मौके पर दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, एवं शारदा जागृति समिति की बहनें मौजूद रही।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं