Breaking News

योग और अध्यात्म पर दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा

योग और अध्यात्म पर दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा


गुना-पतंजलि ोगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी  योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज जी के परम शिष्य स्वामी परमार्थ देव जी का आगमन 7 जनवरी को गुना के रेलवे कम्युनिटी हॉल में सुबह 10:30 बजे हो रहा पतंजलि जिला युवा प्रभारी योगाचार्य महेश पाल ने बताया की इस कार्य क्रम  मै परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज जी का आशीर्वाद वचन वर्चुअल माध्यम से प्राप्त होगा परमार्थ देव जी द्वारा योग एवं अध्यात्म एवं आयुर्वेद के विषय को लेकर विशेष प्रशिक्षण देंगे किस प्रकार से योग और अध्यात्म के द्वारा हम हमारे राष्ट्र को और राष्ट्र के प्रत्येक नागरिकों को स्वस्थ और समृद्धशाली बना सकते हैं  पतंजलि कार्यकर्ताओं को पतंजलि संगठन आने वाले समय में किस प्रकार से कार्य करेगा उसे विषय को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी यह कार्यक्रम पतंजलि योगसमिति ,भारत स्वाभिमान न्यास,युवाभारत,किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें गुना की समस्त नागरिकों से एवं युवाओं से आग्रह किया जाता है कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग एवं आध्यात्मिक संबंधित जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ उठाएं वही 8 जनवरी को प्रातः मानस भवन में स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा योग अभ्यास भी कराया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगों से संबंधित एवं इंटीग्रेटेड योग थेरेपी से संबंधित जानकारी दी जाएगी इस कार्यक्रम में गुना, अशोकनगर, शिवपुरी ,राजगढ़ के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे

कोई टिप्पणी नहीं