कटनी स्टेशन का भ्रमण
कटनी स्टेशन का भ्रमण
गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने कटनी स्टेशन का भ्रमण किया वही रेल यात्रियो की परेशानियो को सुना रेल यात्रियो ने कहा दक्षिण की ओर गेट बंद हो जाता है जो घंटो बंद रहता है जवकि वह मार्ग पर बहुत भीड हो जाती है गाडी न आने पर भी कभी कभी गेट नही खुलता घंटो खडे रहना पडता है यात्रियो ने कहां जैसे ही गाडी उस गेट से पास हो जाती है उसी समय उसका गेट खोल दिया जाये तो उक्त मार्ग से आने जाने बालो की कुछ हद तक परेशानी खत्म हो सकती है उसके उपरांत जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने उप उप स्टेशन मास्टर श्री राठोर जी के साथ प्लेटफार्म 1,2,3 का भृमण कर कैंटीनो की व्यवस्था को देखा प्लेटफार्म 2 पर रेल यात्रियो के भोजनालय की साफ सफाई देखी अंदर जाते ही जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने फूड प्लाजा पर एक परात में रखी पूडियो के बारे में पूछा कि यह ठंडी पूडी कैसी रखी है तव वहां के पूडी बनाते हुये कर्मचारी ने जबाब दिया कि यह पूडियां कल की है आज गर्म पूडियो के साथ दो दो पूडिया मिलाकर पैकिट बना कर रेल यात्रियो को विक्रय कर दी जावेगी यही सुनकर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य उस पर भडक गये उन्होने कहा आपको शर्म नही आती रेल यात्रियो को एक दिन बीता हुआ भोजन विक्रय करते समय इससे कितने यात्री बीमार होंगे और क्या तुम्हें रेल प्रशासन एसा करने को कहती है उसी समय जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने फूड प्लाजा के मालिक को बुलाकर उप स्टेशन मास्टर के समक्ष पैनल्टी और लाइसेंस खत्म करने को कहां इसके बाद फुड प्लाजा के मालिक ने मांफी मांगते हुये कहा कि आज के बाद एसा नही होगा और में उस कर्मचारी को आज ही ससपेंड करता हूँ एसा कहते हुये उसने मांफी मांगी उसी समय जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने उससे हिदायत देते हुये कहां कि अगर आगे रेल यात्रियो के साथ एसा करते पाये गये तो लाइसेंस खत्म हो जायेगा खान पान के वर्तनो को और जगह को साफ स्वचछ रखे जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने बिल बुक मशीन देखी और खाद्य सामग्री का बजन भी जांचा सभी कैंटीनो को जांच उपरांत हिदायत दी की जो भी सामाग्री रेल यात्री को विक्रय करे उसका बिल दे और हर कैंटीन पर बिल और बजन करने बाली मशीन उपलब्ध हो बाटल की कीमत 15 रुपये में ही विक्रय करे जो खाद्म सामाग्री है उन्हें खुदरा मूल्य के अनुसार ही बस्तुओ का विक्रय करे जो रेलवे द्बारा खाद्म सामाग्री की सूची है उसी लेवल की बस्तुओ का विक्रय करे और रेल यात्रियो को बिल अवश्य दे अपने बैंडरो की उपस्थिति रजिस्टर को शिफ्ट वाये बनाये वही जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने आय यात्रियो के प्रसाधनो का भी भ्रमण किया देखा तो शौचालयो की हालत बहुत खराव थी वह किसी भी तरह प्रयोग करने लायक नही थे डी आई महोदय को उक्त संबंध में निवेदन किया सही करवाने हेतू।
जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने बताया कि यात्री ध्यान दे जल्द बाजी न करे खान पान सामाग्री पर जो खुदरा मूल्य है उसी को देखकर क्रय करे सावधानी वर्ते।नगर संवाददाता -अभिनय मोरे





कोई टिप्पणी नहीं