Breaking News

आम यात्री अपडाउनर और प्राइवेट सर्विस करने बाले यात्री परेशान

आम यात्री अपडाउनर और प्राइवेट सर्विस करने बाले यात्री परेशान


गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रेल महाप्रबंधक से निवेदन किया है कि कोटा से बीना और ग्वालियर से भोपाल तक की इकलोती गाडियां 6 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक पिपरई से कंजिया तक के डबल लाइन का कार्य हेतू बंद कर दी गयी है जिस कारण उक्त क्षेत्र का आम यात्री अपडाउनर और प्राइवेट सर्विस करने बाले यात्री परेशान होंगे क्योंकि कोटा से बीना तक आम यात्रियो के लिए सारे दिन मे एक ही गाडी है इसलिए महोदय से निवेदन है कि उक्त मेमू गाडी को कार्य के चलते कोटा से गुना के मध्य संचालन किया जाये और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12197 का ग्वालियर से अशोकनगर के मध्य संचालन करने उक्त क्षेत्र के यात्रियो की परेशानियो कुछ कम हो सकती है। क्योंकि कोटा से अशोकनगर कोई कार्य नही चल रहा है।

उक्त क्षेत्र के हजारो यात्रियो के सुझाव को विचार करते हुये उक्त गाडियों का संचालन करने की कृपा करे।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 




यात्री परेशान

कोई टिप्पणी नहीं