पतंजलि महिला योग समिति ने मनाया भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस
पतंजलि महिला योग समिति ने मनाया भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस
गुना -महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में योग समिति जिला गुना ने कलेक्टर परिसर योग कक्षा में भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस मनाया । समिति की जिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी ने बताया कि हरिद्वार की पवित्र भूमि पर 5 जनवरी 1995 को योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं श्रद्धेय बालकृष्ण महाराज ने दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना कर जनसेवा का कार्य प्रारंभ किया। 4 फरवरी 2005 मैं स्वामी रामदेव महाराज की प्रेरणा से पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की स्थापना की गई। इसका मुख्य उद्देश योग, को विश्व विश्व पटल पर स्थापित करना, योग की वैदिक परंपरा के अध्ययन व उस पर वैज्ञानिक अनुसंधान करने साथ ही योग की संपूर्ण गतिविधियों का संचालन करना ।योग शिविरों का आयोजन करना ।इसी तरह 5 जनवरी 2009 को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की स्थापना की गई ।इसका उद्देश्य स्वदेशी चिकित्सा पद्धति, योग आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा से देश के अंतिम व्यक्ति को आरोग्य देना शिक्षा का स्वदेशी करण, भारतीय सनातन संस्कृति की परंपराओं की रक्षा करने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में अनीता भारद्वाज, सुनीता नगायच, सुषमा जैन, रजनी मालवीय, सुधा त्रिवेदी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं