Breaking News

मुंगावली से भक्तजन हुए बागेश्वर धाम के लिए रवाना

मुंगावली से भक्तजन हुए बागेश्वर धाम के लिए रवाना।


अशोकनगर-ज्ञात हो कि वर्तमान में बागेश्वर अशोक नगर विधायक जसपाल सिंह जज्जी जी ने ऐसी अलख जगाई की मध्य प्रदेश के निवासी बागेश्वर धाम के हुये भक्त बालाजी धाम की ख्याति दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है मुंगावली से  अन्य ओर भी भक्तों की टोली बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुई वहां एडवोकेट विजय कुशवाह की फैमिली नै वताया जाकर उन्होंने बालाजी महाराज के एवं सन्यासी बाबा के दर्शन किए एवं दिव्य संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के भी दर्शन किए  कि बागेश्वर धाम पर जाकर एक अलग ही प्रकार की आध्यात्मिक अनुभूति का आभास हुआ एवं मन को बहुत ही शांति मिली बागेश्वर धाम की पावन धरा पर पैर रखते ही हमारी सारी थकावट आदि सब छूमंतर हो गई और हम लोगों ने अपने आप में एक नई ऊर्जा का एहसास किया यहां। आने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं