अखिल समाज सेवा दल संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायक के आदेश अनुसार वृक्षारोपण
अखिल समाज सेवा दल संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायक के आदेश अनुसार वृक्षारोपण
जयपुर -जयपुर राजस्थान में दिनांक 18.12.2022 रविवार को अखिल समाज सेवा दल संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायक के आदेश अनुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल का पौधा लगाया गया । लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही लोगों को अपने आसपास शिक्षा से वंचित लोगों में जागरूकता लाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए आग्रह किया गया गुड टच बेड टच जनवरी में होगा। इस कार्यक्रम में राकेश कुमार नायक कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार नायक महासचिव, राजू पहाड़िया सदस्य, करण सिंह नाथावत सदस्य,जयप्रकाश बुनकर (JPSIR) सदस्य निदेशक- जेपी क्लासेस, पब्लिक हेल्थ ग्रुप, फुटपाथ क्लासेस, पूर्व विधायक उम्मीदवार सिविल लाइंस विधानसभा जयपुर एवं योगेश महेंद्र आदि मौजूद रहे ।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं