जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे सिंगरौली जिले के आदिवासियों के विसथापन के लिए
सिंगरौली में आदिवासियों के विस्थापन के लिए हमेशा सरकार से लड़ता रहूंगा- - विश्वनाथ सिंह मरकाम उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी
जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे सिंगरौली जिले के आदिवासियों के विसथापन के लिए
समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में आदिवासियों की सुरक्षा से लेकर उनके हकाधिकार के लिए साथ खड़ी है
भोपाल -विश्वनाथ सिंह मरकाम ने आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों के साथ सिर्फ छल कर रही है ।आदिवासियों को उनके अधिकारों से दूर रख रही है ।ये अत्याचार नहीं सहेगा आदिवासी परिवार समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता खड़ा हुआ है ।पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ बेहाली है मंच से मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी घोषणा जरूर करते हैं मगर उन घोषणाओं पर अमल नहीं होता जमीन पर। सिंगरौली सीधी में तो आपको बेरोजगारी ,बदहाली सिर्फ यही दिखेगी।में सरकार से मांग करता है आदिवासियों के विस्थापन हेतु जमीन उनके रहने खाने की व्यवस्था और उन को अच्छी शिक्षा मिले अगर सरकार यह मांग नहीं मानती है तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके सरकार को मांगे पूरी करवाने के लिए मजबूर करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन बल्ली, आर एस यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं